मध्य प्रदेश की भिंड पुलिस ने पॉपुलर ऑनलाइन शॉपिंग साइट Amazon के स्थानीय निदेशकों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. भिंड में Amazon के जरिए करीब 1.1 करोड़ का गांजा मंगाने के आरोप में केस दर्ज हुआ है.
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने Amazon से सहयोग करने को कहा है, और ऐसा ना होने पर कार्रवाई की बात कही है. साथ ही शिवराज सरकार ने ये भी कहा है कि वो राज्य के लिए ऑनलाइन बिक्री को लेकर कानून बनाएगी.
वहीं, इस मामले में पुलिस का कहना है कि, जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी सूरज और मुकुल जायसवाल ने BABU TEX कंपनी बनाकर उसे Amazon पर सेलर के रूप में रजिस्टर करवाया. इसके बाद दोनों आंध्रप्रदेश के विशाखापत्तनम से ऑनलाइन गांजा मंगवाकर ग्राहकों को डिलीवर कर देते थे. इसके आधार पर पुलिस ने Amazon कंपनी से जवाब मांगा था