मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में चल रही जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल (Doctors End Strike) खत्म हो गई है. महामारी के बीच मरीजों को हो रही दिक्कत और हाईकोर्ट के फैसले के बाद डॉक्टरों ने ये फैसला लिया है. मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Vishwas Sarang) ने कहा कि डॉक्टरों ने बिना शर्त हड़ताल खत्म करने का फैसला लिया है. दरअसल इनकी मांग है कि उन्हें जो stipend यानि पैसा मिलता है उसमें 24 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाए, साथ ही कोविड काल में परिवार वालों को भी बेहतर और मुफ्त इलाज मिले. यही नहीं डॉक्टरों ने कोविड ड्यूटी को एक साल की अनिवार्य ग्रामीण सेवा मानकर बॉन्ड से भी उन्हें फ्री करने की मांग रखी थी.
हालांकि, इसे सुलझाने के लिए सरकार और डॉक्टरों के बीच बातचीत चल रही थी. उधर गुरुवार को 24 घंटे में हड़ताल खत्म करने के हाईकोर्ट के आदेश के बाद 3000 से ज्यादा डॉक्टरों ने इस्तीफा दे दिया था. ताली और थाली बजाकर इन डॉक्टरों ने सरकार का विरोध किया. लेकिन 7 दिन तक हड़ताल पर रहने के बाद आखिरकार डॉक्टरों ने हड़ताल खत्म कर दी, जिससे मरीजों और सरकार दोनों को राहत मिली है.