देशभर में लोग कोरोना संक्रमण से परेशान हैं, लेकिन इसी बीच एक नेता जी के रवैये ने सबको हैरान कर दिया है. मध्य प्रदेश के दमोह में कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल ने एक युवक को थप्पड़ मारने की धमकी दे दी. अभी मंत्री जी अस्पताल के गेट पर ही आए थे कि एक व्यक्ति ऑक्सीजन सिलिंडर की मांग करता हुए उनके पास पहुंच गया. मगर मंत्री जी उसे दिलासा देने की बजाय, धमकी देते पाए गए. अस्पताल के बाहर एक व्यक्ति ने मंत्री प्रह्लाद पटेल से शिकायत की, 'हम इतने हताश हैं... हमें ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं मिला...' इसके बाद प्रह्लाद पटेल ने उस आदमी को दो थप्पड़ मारने की चेतावनी दे दी. प्रह्लाद पटेल ने कहा, 'अगर ऐसा बोलोगे तो दो थप्पड़ खाओगे.' प्रहलाद पटेल दमोह से BJP सांसद हैं.