कोरोना आंकड़ों के मामले में मध्य प्रदेश ने फरवरी में शुरुआत तो बहुत अच्छी की पर गिरावट का ये सिलसिला ज्यादा वक्त तक कायम नहीं रह सका. पिछले यानि महीने के तीसरे हफ्ते संक्रमण के मामलों में 30% की बड़ी बढ़ोतरी देखी गई. हालांकि फरवरी के दूसरे सप्ताह में संक्रमण के मामले काफी घटे थे. हालांकि, जनवरी की तुलना में संक्रमण के आंकड़े अभी भी कम हैं, लेकिन दोबारा हुई बढ़ोतरी से ये साफ है कि अब भी सोशल डिस्टेंसिंग और दूसरे कोविड नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है.