आपकी स्क्रीन पर दिख रहे इस मुस्लिम मजदूर से जबरन जय श्री राम (Jai Shri Ram) के नारे लगवाती ये उनमादी भीड़ मध्य प्रदेश के उज्जैन (Ujjain) जिले की है. दरअसल ये पीड़ित शख्स उज्जैन का ही रहने वाला है, जो कबाड़ी का काम करता है. ये जिले के सेकली गांव में कबाड़ा बेचने गया था, जहां गांव के ही हिंदूवादी संगठन के कुछ लोगों ने उसे घेर लिया और जबरदस्ती 'जय श्री राम' (forcefully raising slogans) बोलने के लिए धमकाने लगे. जब इस व्यक्ति ने ऐसा करने से मना किया तो भीड़ ने उस पर दबाव बनाना शुरू कर दिया और उसका सामान तक लूट लिया.
वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि भीड़ में शामिल अन्य लोगों की तलाश की जा रही है. वहीं पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी लगातार बढ़ रही ऐसी घटनाओं के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.