पाकिस्तान में महाराजा रणजीत सिंह (Maharana Ranjit Singh) की मूर्ति ध्वस्त किए जाने की घटना ने तूल पकड़ लिया है.अब इस मसले पर भारत की ओर े कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की गई है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा है कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों समुदायों की सांस्कृतिक विरासत पर इस तरह के हमले पाकिस्तानी समाज में बढ़ती असहिष्णुता की कमी को उजागर करते हैं. बागची ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाएं खतरनाक ढंग से बढ़ रही हैं.
सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पाकिस्तान के सूचना प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी ने (Fawad Chaudhary) गुस्सा जाहिर किया है. फवाद ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अनपढ़ों का ये झुंड दुनिया में पाकिस्तान की छवि के लिए वाकई खतरनाक है.
बता दें कि एक वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स महाराजा रणजीत सिंह की मूर्ति ध्वस्त करता नज़र आ रहा है. वो पहले लाहौर किले में स्थापित 19वीं सदी के सिख शासक महाराजा रणजीत सिंह की मूर्ति को लगातार उखाड़ने की कोशिश करता है फिर मूर्ति तोड़कर गिरा देता है, इस दौरान इस शख्स को नारेबाजी करता भी देखा जा सकता है.
यह भी पढ़ें: Afghan Taliban War: भारत ने किया विशेष सेल का गठन, कहा- जो भी वापस आना चाहेंगे उन्हें लाएंगे