सोनी लिव की सीरीज Maharani इन दिनों सुर्खियों में है...10 एपिसोड की इस सीरीज में एक अनपढ़ और घर-गृहस्थी की ज़िम्मेदारियों में डूबी महिला के मुख्यमंत्री (Cheif Minister) बनने और प्रदेश की राजनीति में छा जाने की कहानी दिखायी गयी है. सीरीज़ में लीड रोल हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) ने निभाया है. किरदार, कहानी महारानी को लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी से जोड़ते हैं, मगर वेब सीरीज़ का पहला एपिसोड शुरू होने से पहले आया डिस्क्लेमर साफ़-साफ़ कहता है कि इसकी इस कहानी के किरदार, स्थान, घटनाएं, रहन-सहन, कानूनी-प्रक्रियाएं, धार्मिक मान्यताएं सब काल्पनिक हैं. सीरीज की कहानी जितनी कसी हुई है उतना ही अच्छा निर्देशन भी है.
कहानी में भीमा भारती प्रदेश के मुख्यमंत्री है. पत्नी रानी भारती पूरी तरह घर-गृहस्थी को समर्पित महिला है. मगर, हालात ऐसे करवट लेते हैं कि भीमा पत्नी रानी को मुख्यमंत्री बना देता है. मक़सद होता है कि पत्नी को स्टाम्प बनाकर ख़ुद सियासी मोहरे खेलना, मगर यहां रानी अपनी सियासी बिसात ख़ुद बिछाती और सियासत की महारानी बन जाती है.
वाकई सोनी लिव की ये सीरीज दर्शकों को बांधे रखने वाली है जिसे 5 में से 3 स्टार्स देना गलत नहीं होगा.