महाराष्ट्र पर बारिश और भूस्खलन (Rain and landslide) कहर बन कर टूटे हैं. बारिश की वजह से कई इलाकों में भारी बारिश और लैंडस्लाइड के कारण अब तक 164 लोगों की जान (Death) जा चुकी है, 56 घायल हैं और 100 लोग (100 misiing) अभी भी लापता है. NDRF ने कहा कि उन्होंने कई जिलों से 50 से ज्यादा शव (Dead body) निकाले हैं. महाराष्ट्र सरकार के मुताबिक इस वक्त कुल 6 जिले भारी बारिश से प्रभावित हैं, जिनमें कोल्हापुर , रायगढ़, सांगली, सतारा, रत्नागिरी, ठाणे, मुंबई शामिल हैं. भूस्खलन का सबसे ज्यादा असर रायगढ़ के तलाई गांव में देखने को मिला है, यहां भूस्खलन की वजह से करीब 50 लोगों की मौत हुई है. सतारा के अंबेघर में अब तक कुल 15 से ज्यादा शव बरामद हो गए हैं, हालांकि राहत का काम अभी भी जारी है. भूस्खलन और बाढ़ से प्रभावित इलाकों में NDRF की 149 टीमें बचाव के काम में लगी हैं. इसके साथ ही यहां NDRF, आर्मी, कोस्ट गार्ड और नौसेना की टीमें जुटी हुई हैं.
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कोंकण क्षेत्र के रत्नागिरी जिले में भीषण बाढ़ से ग्रस्त चिपलून का दौरा किया. मुख्यमंत्री ने निवासियों, व्यापारियों और दुकानदारों के साथ बातचीत की और क्षेत्र में सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए राज्य सरकार की ओर से हरसंभव मदद का वादा किया.
यह भी पढ़ें । Maharashtra Flood: कई जगह बारिश तो रुकी लेकिन बाढ़ के हालात जस के तस, अब तक 1 लाख लोगों को निकाला गया