पानी की किल्लत से परेशान महाराष्ट्र (Washim family digs a well in 22 days) के वाशिम के रामदास पोफले (Ramdas Pophale) ने महज 22 दिनों में कुआं खोद मिसाल कायम कर दी है. (Water Problem in Maharashtra) रामदास ने अपने परिवार के साथ मिलकर घर में ही 20 फीट का कुआं खोद डाला, और अब इनके कारनामे की हर जगह चर्चा है.
रामदास ने बताया कि गांव में सालों से पानी की समस्या हैं, ऐसे में लॉकडाउन में घर पर खाली बैठे रामदास ने इसे दूर करने की ठानी. इसके बाद उन्होंने अपनी पत्नी से इस बारे में चर्चा की और फावड़े की मदद से 20 फीट गहरा कुंआ खोद दिया.
फिलहाल इस कुएं से उनके परिवार की प्यास तो बुझ सकती है, लेकिन रामदास का कहना है कि हमने इस कुएं को और गहरा खोदने का फैसला किया है. ताकि गांव के लोगों को भी पानी की परेशानी ना रहे. रामदास का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान उन्होंने जो मिशन हाथ में लिया था वो पत्नी और बेटे की मदद के साथ पूरा हो पाया.