देश में कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगा है. इसका सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र में देखने को मिल रहा है. ऐसे में बीएमसी ने कोरोना गाइड लाइन का पालन न करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का ऐलान किया है. इससे जुड़े मामले में बीएमसी ने एक ट्वीट करके बताया कि कोरोना पॉजिटिव आने के बाद भी COVID-19 के दिशा-निर्देशों का पालन न करने पर बॉलीवुड एक्टर के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. एक्टर ने नियमों की अनदेखी की, जिसके चलते उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. बीएमसी ने साफ किया है कि वह शहर की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं करेगी. हालांकि,ट्विट में एक्टर का नाम और पता ब्लर कर दिया गया है.