महाराष्ट्र में कोरोना वायरस(Maharashtra Corona virus) ने एकबार फिर से रफ्तार पकड़ ली है. रविवार को महाराष्ट्र में कोरोनावायरस(Covid 19 Update) के 9,974 केस सामने आए और 143 कोविड मरीजों की मौत हो गई. इसके बाद राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 60,36,821 हो गया और मरने वालों की संख्या 1 लाख 21 हजार 286 हो गई है. वहीं इसी दौरान 8,562 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली जिसके बाद स्वस्थ होने वालों की संख्या 57,90,113 हो गई है फिलहाल राज्य में 1,22,252 एक्टिव मरीज हैं.
वहीं राजधानी मुंबई(Mumbai News) की बात करें तो मुंबई में 739 नए मामले आए और 13 लोगों ने कोरोना वायरस के संक्रमण से दम तोड़ दिया. इससे मुंबई में संक्रमितों की संख्या 7,20,349 और मृतक संख्या 15,396 हो गई है.