महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से बिगड़ते हालातों के मद्देनजर सरकार ने सख्ती बरती हुई है. और राज्य के अलग अलग शहरों में कई तरह के लॉकडाउन और कर्फ्यू लगा दिए गए है. जिससे यहां रहने वाले प्रवासी मजदूरों में पिछले साल जैसे हालातों की बेचैनी पैदा हो गई है. जिसकी वजह से बीते कई दिनों से मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनल पर यात्रियों की संख्या में भारी इजाफा दिख रहा है. यहां लोग सूटकेस और बैग लेकर जाते नजर आए. खबरों के मुताबिक बड़े पैमाने पर लोग यूपी-बिहार जाने के लिए निकल रहे हैं. बता दें कि, महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते कहर के बीच सीएम उद्धव ठाकरे ने पूरी तरह से लॉकडाउन लगाने के संकेत दिए थे.