Zika Virus Case: कोरोना संकट (Coronairus) के बीच महाराष्ट्र (Maharashtra) में जीका वायरस (Zika Virus) का खतरा पैदा हो गया है. पुणे में जीका वायरस का पहला केस मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है. वहीं जिला प्रशासन ने 79 गांवों में जीका वायरस के होने की आशंका जतायी है.
जिला कलेक्टर ने जीका वायरस के खतरे के मद्देनजर आपातकालीन उपाय शुरू कर दिए हैं. बता दें कि जिला कलेक्टर की तरफ से 5 अगस्त को ही जीका वायरस के फैलने की आशंका व्यक्त की गई थी. साथ ही स्थानीय प्रशासन को वायरस के मामलों पर निगरानी रखने के लिए कहा गया है.
इन्हीं 79 गांवों में डेंगू और चिकनगुनिया के मामलों पर भी नजर रखने के लिए कहा गया है. अगर डेंगू और चिकनगुनिया के मामले मिलते हैं तो जीका वायरस के टेस्ट के लिए भी खून की जांच की जाएगी. बता दें कि जीका वायरस एडीज मच्छर से फैलता है. ये ही मच्छर डेंगू और चिकनगुनियां फैलाते हैं.
यह भी पढ़ें: Fight against Corona: देश में रह रहे विदेशी नागरिक भी अब लगवा सकेंगे वैक्सीन, Co-Win पर होगा रजिस्ट्रेशन