महाराष्ट्र के जलगांव में एक महिला हॉस्टल में लड़कियों के जबरन कपड़े उतरवाकर स्ट्रिप डांस का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बुधवार कोबीजेपी विधायक श्वेता महाले ने विधानसभा में ये मामला उठाया. आरोप है कि महिला और बाल विभाग की ओर से चलाए गए इस हॉस्टल में कुछ पुलिसवालों और दूसरे लोगों ने लड़कियों से स्ट्रिप डांस करवाया और साथ में उसका वीडियो भी बनाया गया. मामले को विधानसभा में उठाए जाने के बाद राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने इस मामले में एक चार सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया है जिसे दो दिन के अंदर रिपोर्ट देनी है. राज्य सरकार की महिला और बाल विकास कल्याण मंत्री यशोमती ठाकुर ने कहा कि इस मामले में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा