महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राज्य सरकार ने अमरावती में शनिवार रात आठ बजे से सोमवार सुबह सात बजे तक लॉकडाउन लगाने का फैसला किया गया है. वहीं यवतमाल में सभी स्कूल-कॉलेज 28 फरवरी तक बंद रखने का फैसला किया गया. राज्य सरकार कि तरफ से जारी नई गाइडलाइंस के मुताबिक अब रेस्टोरेंट और फंक्शन हॉल में 50 प्रतिशत लोगों को ही एंट्री मिलेगी. बीएमसी के अनुसार अब मुंबई में एक बिल्डिंग में 5 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद उस बिल्डिंग को सील कर दिया जाएगा. इतना ही नहीं होम क्वारंटीन में रहने वाले मरीजों की शिनाख्ती सुनिश्चित करने के लिए उनके हाथ पर स्टैम्प लगाई जाएगी. साथ ही लोकल ट्रेनों में मार्शलों की तैनाती की जाएगी जोकि बिना मास्क यात्रा करने वाले लोगों पर नजर रखेंगे. गुरुवार को बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र में 4,784 नए कोरोना संक्रमित केस मिले जिसने राज्य सरकार की चिंता बढ़ा दी है.