महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate-ED) की ओर से उनके खिलाफ लुक आउट नोटिस (Look out notice) जारी किया गया है. 100 करोड़ की वसूली मामले में अनिल देशमुख की जल्दी गिरफ्तारी हो सकती है. लुकआउट नोटिस जारी होने के बाद देशमुख देश से बाहर नहीं जा सकते हैं. देश भर के एयरपोर्ट को भी इस बारे में सूचित कर दिया गया है. ताकि देशमुख देश छोड़ कर जाना चाहें तो उन्हें एयरपोर्ट पर ही रोका जा सके. ED ने अनिल देशमुख को अब तक पांच बार समन भिजवाया है. लेकिन अनिल देशमुख एक बार भी पूछताछ के लिए हाजिर नहीं हुए.
यह भी पढ़ें: West Bengal By-Election: TMC ने घोषित किए अपने तीनों उम्मीदवार, ममता भवानीपुर से लड़ेंगी चुनाव
बता दें कि वासूली के आरोपों के बाद अनिल देशमुख को गृह मंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ा था. मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह ने CM उद्धव को पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि देशमुख वसूली कांड में शामिल हैं. उनका आरोप था कि देशमुख मुंबई पुलिस के बर्खास्त पुलिस अधिकारी सचिन वाजे से हर महीने 100 करोड़ रुपये वसूली करने के लिए कहा था.