शिवसेना नेता और महाराष्ट्र के मंत्री अनिल परब (Anil Parab) ने कथित रूप से दुर्भावनापूर्ण, अपमानजनक और मानहानिकारक बयान देने के लिए BJP के नेता किरीट सोमैया (Kirit Somaiya) के खिलाफ मंगलवार को बंबई उच्च न्यायालय में मानहानि (defamation case) का मुकदमा दायर किया और 100 करोड़ रुपये के हर्जाने की मांग की है.
शिवसेना नेता परब ने सोमैया को बिना शर्त माफी मांगने का निर्देश दिए जाने का भी अनुरोध किया है. कहा गया कि सोमैया ने सुर्खियों में बने रहने के लिए उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया है. राज्य के परिवहन मंत्री ने सोमैया के खिलाफ भविष्य में उनके खिलाफ ऐसा कोई बयान देने या प्रकाशित करने पर स्थायी रोक लगाने की भी मांग की है.
यह भी पढ़ें: Mumbai: साकीनाका रेप केस पर राज्यपाल-CM में 'लेटर वॉर', विशेष सत्र की मांग पर जानें उद्धव का जवाब
याचिका में कहा गया है कि सोमैया झूठे बयान दे रहे हैं और आरोप लगा रहे हैं कि परब आपराधिक और भ्रष्ट गतिविधियों में लिप्त हैं. बता दें BJP नेता सोमैया मई 2021 से रत्नागिरि जिले के दापोली में एक रिसॉर्ट के निर्माण के संबंध में परब की संलिप्तता का आरोप लगाकर सोशल मीडिया पर बदनाम करने के अभियान में लिप्त थे.