महाराष्ट्र में लगातार पांचवें दिन कोरोना के 8 हजार से ज्यादा केस सामने आए. रविवार को सूबे में 8,293 नए केस आए और 62 मरीजों की मौत हो गई. हालात बिगड़ते देख मराठवाड़ा क्षेत्र के हिंगोली में प्रशासन ने एक से सात मार्च तक कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है. हिंगोली के जिलाधिकारी रूचेश जायवंशी के मुताबिक सोमवार को सुबह सात बजे कर्फ्यू लग जाएगा जो सात मार्च आधी रात तक जारी रहेगा. वहीं, पुणे में भी नाइट कर्फ्यू की अवधि बढ़ाकर 14 मार्च कर दी गई है. इसके अलावा नागपुर, अमरावती, वुलढाना, यवतमाल, वासिम और अकोला में शनिवार और रविवार को लॉकडाउन घोषित किया गया है. राज्य में अब कोरोना के कुल 21 लाख 55 हजार 70 मामले हो चुके हैं। इनमें 20 लाख 24 हजार 704 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 52 हजार 154 मरीजों की जान चली गई है। राज्य में कुल 77 हजार एक्टिव केसेज हैं.