देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना वायरस के नए मामले सामने आने से हड़कंप मच गया है. BMC ने 984 और नई बिल्डिंग्स को सील कर दिया है. जिससे सील होने वाली इमारतों की संख्या बढ़कर 1305 हो गई है. इससे पहले मुंबई में सील बिल्डिंगों की संख्या 321 थी, जबकि कंटेनमेंट जोन की संख्या 57 थी. बता दें इनमें 71,838 परिवार रहते हैं. दरअसल , मुंबई में 2749 नए मामले सामने आने के बाद BMC ने ये फैसला लिया है. शनिवार को महाराष्ट्र में 3 महीने बाद लगातार दो बार कोरोना वायरस के 6,000 से ज्यादा नए मामले आए हैं. जबकि मुंबई में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 897 नए केस दर्ज किये गए. इससे पहले BMC ने कोरोना वायरस के प्रसार पर नई गाइडलाइन्स भी जारी की थी.