महाराष्ट्र पुलिस ने जलगांव(jalgaon mattress factory) जिले की एक गद्दा बनाने की फैक्ट्री पर छापा मारकर बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है. गद्दा बनाने की इस फैक्ट्री में रूई और बाकी सामानों की जगह इस्तेमाल किए गए पुराने मास्कों का इस्तेमाल किया जा रहा था. पुलिस ने फैक्ट्री के मालिक अमजद अहमद मंसूरी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
स्थानीय एएसपी चंद्रकांत गवली के मुताबिक ये छापेमारी कुसुंबा नाम के गांव में हुई जहां फैक्ट्री में गद्दों में मास्क भरते हुए लोग पकड़े गए हैं. बाद में पुलिस ने वहीं रखे इस्तेमाल किए गए मास्कों के ढेर को आग लगाकर नष्ट कर दिया.