हिंदू कैलेंडर के अनुसार इस वर्ष 11 मार्च 2021 को महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2021) मनाई जाएगी. कहा जाता है हिंदू धर्म के सभी देवी देवताओं में सबसे आसान भगवान शिव को प्रसन्न करना होता है.
पूरे साल में 12 मासिक शिवरात्रि मनाई जाती हैं और साल में एक बार महाशिवरात्रि मनाई जाती है. शिवरात्रि के दिन 9 बजकर 22 मिनट तक ‘शिवयोग’ बन रहा है जिसे बेहद ही कल्याणकारी योग कहा जाता है और इसके बाद ‘सिद्धि योग’ शुरू हो जाएगा.
मान्यता के अनुसार कहा जाता है कि, सिद्धि योग बेहद ही शुभ योग होता है और इस योग में किया गया कोई भी काम सफल होता है.
महाशिवरात्रि (Maha shivratri) का निशीथ काल पूजा मुहूर्त रात 12 बजकर 6 मिनट से रात 12 बजकर 55 मिनट तक 48 मिनट के लिए रहेगा और पारणा मुहूर्त 12 मार्च, सुबह 6 बजकर 34 मिनट से दोपहर 3 बजकर 2 मिनट तक रहेगा.