मोहम्मद रफी जैसे सितारों के बीच महेंद्र कपूर भी वो अवाज़ थे जिन्होंने बॉलीवुड को गुलजार कर रखा था. देशभक्ति हो या रोमांटिक गीत, कपूर की आवाज हर जगह फिट बैठती थी. रफी और किशोर के दौर में इस उभरती आवाज़ ने न जाने कितने दिलों पर राज किया. महेंद्र कपूर का जन्म 9 जनवरी 1934 को अमृतसर में हुआ था. कपूर के बेटे के मुताबिक रफी ने उनके पिता को कैरेक्टर, रियाज और जमीन से जुड़े रहने की सलाह दी थी. यही उनके जीवन का मूल मंत्र बने.