साउथ फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu Birthday) 9 अगस्त को अपना 47वां जन्मदिन मना रहे हैं. महेश दक्षिण सिनेमा का वो सितारा हैं जिनकी सभी फिल्में पर्दे पर धमाल करती हैं. ऐसे में महेश के जन्मदिन पर उनकी पत्नी और एक्ट्रेस नम्रता शिरोड़कर (Namrata Shirodkar) ने एक खास अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.
नम्रता शिरोड़कर ने पति के साथ एक रोमांटिक फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा है कि 'वो शख्स जो मेरे लिए प्यार को परिभाषित करता है.. मेरा तब, अब और हमेशा के लिए! जन्मदिन मुबारक हो एमबी.. आप जितना जान पाएंगे उससे कहीं ज्यादा प्यार करती हूं महेश बाबू
आपको बता दें कि महेश बाबू ने बतौर चाइल्ड एक्टर अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने साल 1983 में डेब्यू किया था. इस साउथ सुपरस्टार की पहली फिल्म 1983 में रिलीज हुई 'पोरातम' थी.
ये भी पढ़ें: Bollywood House Party: शाहरुख-गौरी से लेकर करीना तक पहुंचे करण जौहर की पार्टी में