Blast in kabul: इतवार को काबुल एक बार फिर धमाकों के शोर से दहल गई. मिली जानकारी के मुताबिक शहर के ख्वाजा बुगरा इलाके में जोरदार ब्लास्ट हुआ जिसके बाद दूर तक धुंए का गुबार देखा गया. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस रिहायशी इलाके में रॉकेट से हमला किया गया है और इस हमले में दो से अधिक लोगों के मारे जाने की ख़बर है. ऐसी आशंका है कि स्थिति स्पष्ट होने के बाद मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.
ऐसा पहले भी अंदेशा जताया गया था कि तालिबान या अन्य संगठन काबुल में और भी आतंकी घटनाओं को अंजाम दे सकते हैं. ख़बर ये भी है कि अमेरिका की तरफ से काबुल में ISIS-K के ठिकानों पर ड्रोन हमला किया है. हालांकि ये हमला किस इलाके में और कितनी ताकत के साथ किया गया है इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. आपको बता दें कि काबुल में तालिबान के कब्जे के बाद से ही वहां हालत काफी बदतर बने हुए हैं.
ये भी पढ़ें: Afghanistan में कार्यवाहक सरकार बनाने की तैयारी में तालिबान, अफगानी भी होंगे शामिल!