अक्षय कुमार (Akshay Kumar ) इस साल भी ओटीटी प्लैटफॉर्म (OTT Platform) पर अपनी पारी शुरू नहीं कर पाएंगे. वेब सीरीज The End के निर्माताओं के मुताबिक, अक्षय की डेब्यू सीरीज पर काम इस साल के अंत या अगले साल की शुरुआत में ही शुरू हो पाएगा.
बता दें,The End एक्शन वेब सीरीज़ है. अमेज़न प्राइम वीडियो ने इसका एलान 2019 में किया था, मगर कोरोना वायरस पैनडेमिक की वजह से इसका प्रोडक्शन रुक गया था. बुधवार को शेरनी के एक इवेंट में प्रोड्यूसर विक्रम मल्होत्रा ने मसले पर अपडेट जानकारी दी.
बता दें बैनर इस वक़्त The End, Hush Hush समेत कई वेब सीरीज पर काम कर रहा है. इससे पहले उन्होंने Breathe के दोनों सीज़न प्रोड्यूस किये थे. वहीं, भूमि पेडनेकर की फिल्म दुर्गामती भी को-प्रोड्यूस की थी.