नवरात्रि के खास मौके पर राधे श्याम(Radhe Shyam) के निर्माताओं ने प्रभास(Prabhas) का एक नया पोस्टर रिलीज किया है. पोस्टर में प्रभास एक पिलर को पकड़े हुए मुस्कुराते नजर आ रहे हैं.
प्रभास कैजुअल पोशाक में नजर आ रहे हैं, उन्होंने पीले रंग की टी-शर्ट और चेकदार पैंट पहनी हुई है। प्रभास ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म राधे श्याम का नया पोस्टर शेयर करते हुए लिखा - 'कई त्यौहार, एक प्यार.'
बता दें फिल्म 30 जुलाई 2021 को सिनेमाघरों में नजर आएगी.