बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora)अपनी फिटनेस को लेकर फैंस के बीच काफी फेमस हैं. वो अक्सर अपने वर्कआउट के वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. हाल ही में मलाइका ने अपना एक वीडियो शेयर कर लोगों को वर्कआउट (Workout Video) करने के लिए प्रेरित किया है. एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर फैंस से पूछा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) के 4 दिन बचे हैं! आप लोग क्या कर रहे हैं?
मलाइका ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें एक्ट्रेस ट्रेडमिल पर चलती, स्ट्रेचिंग, स्क्वाट और योग आदि करती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'चलना, दौड़ना, हिलना, सांस लेना, खिंचाव, फ्लेक्स करना लेकिन स्टार्ट तो करो. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के 4 दिन बचे हैं! आप लोग क्या कर रहे हैं? मलाइका के इस वर्कआउट वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.