सितारों द्वारा कोविड वैक्सीन लिए जाने का सिलसिला जारी है. इस फेहरिस्त में ताज़ा नाम मलाइका आरोड़ा (Malaika Arora) का जुड़ा है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट करके जानकारी दी कि उन्होंने वैक्सीन की पहली डोज़ ले ली है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि इस महामारी में सब साथ हैं.
उन्होंने ये भी कहा कि सब साथ मिलकर इस वायरस को हरा देंगे. आरोड़ा ने सबको साहस देते हुए ये भी कहा कि वो अपनी वैक्सीन लगवाना ना भूलें. बता दें कि कोविड की दूसरी लहर की मार ने एक बार फिर से एंटरटेनमेंट जगत की कमर तोड़ दी है. ऐसे में सेलिब्रिटीज़ को तेज़ी से वैक्सीन लगाए जाने का काम चल रहा है.