छोटे पर्दे का लोकप्रिय डांस रिएलिटी शो इंडियाज़ बेस्ट डांसर (India's Best Dancer) दूसरे सीज़न के साथ लौट रहा है. सोनी टीवी ने इसका एलान सोशल मीडिया के ज़रिए कर दिया है.
सोनी टीवी ने दूसरे सीज़न को लेकर जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक शो 16 अक्टूबर से हर शनिवार और रविवार को रात आठ बजे से प्रसारित किया जाएगा.इस बार भी मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora), गीता कपूर (Geeta Kapur) और टेरेंस लुईस (Terence Lewis) शो को जज करेंगे, जबकि मनीष पॉल शो के होस्ट होंगे.
ये भी पढ़ें: Rahul Vaidya Bday: पत्नी दिशा के साथ मालदीव में जन्मदिन मना रहे हैं राहुल वैद्य