ग्लोबल गर्ल एजुकेशन आइकॉन और शांति का नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई (Malala Yousafzai) शादी के बंधन में बंध गईं हैं. उन्होंने पाकिस्तान के एसर मलिक (Asser Malik) नामक शख्स से बर्मिंघम (Birmingham) में निकाह किया. ट्विटर पर जानकारी देते हुए मलाला ने बताया कि आज का दिन मेरे जीवन का अनमोल दिन है. जीवन भर का साथ निभाने के लिए एसर और मैं शादी के बंधन में बंध गए हैं. इसके लिए उन्होंने घर पर ही एक छोटा विवाह समारोह किया, जिसमें दोनों परिवार वाले शामिल हुए. और जिन्होंने अपनी शुभकामनाएं दीं.
आइए जान लेते हैं मलाला के पति एसर मलिक को...
बता दें कि मलाला 17 साल की उम्र में नोबेल (Nobel Prize) जीतने वाली सबसे युवा विजेता रह चुकी हैं.
ये भी पढ़ें: Global Warming: दिखने लगा जलवायु परिवर्तन का असर! दुनिया की पहली मरीज बनी कनाडा की महिला