मलयालम एक्टर अनिल पी का शुक्रवार शाम को निधन हो गया. पुलिस के मुताबिक अनिल पी केरल के इरनाकुलम जिले के एक डैम में नहा रहे थे. इस दौरान डूबने से उनकी मौत हो गई. अनिल पी के निधन पर केरल के चीफ मिनिस्टर पिनाराई विजयन ने शोक प्रकट कर कहा, 'वह एक ऐसे एक्टर थे जिन्होंने यादगार काम के जरिए फिल्म इंडस्ट्री पर अपनी गहरी छाप छोड़ी है. अनिल का इस तरह जाना मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के लिए सबसे बड़ी हानि है.'