एक तरफ वायरस के नए वेरिएंट का खतरा मंडरा रहा है, दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल सरकार के एक फैसले से ये खतरा और बढ़ सकता है. यहां की ममता सरकार ने सिनेमाघरों को 100 फीसदी क्षमता के साथ चलाने की इजाजत दे दी है. तमिलनाडु द्वारा लिए गए ऐसे ही फैसले के बाद बंगाल के थियेटर मालिकों ने राज्य सरकार से यही मांग की थी. राज्य सरकार ने थियेटर मालिकों की ये मांग मान ली. हालांकि, केंद्र सरकार की आपत्ति के बाद तमिलनाडु सरकार ने अपना ये फैसला वापस ले लिया है.