पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा का सिलसिला रुक नहीं रहा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मंगलवार को जलपाईगुडी में टीएमसी कार्यकर्ता की हत्या के मामले में जिन चार लोगों को गिरफ्तार किया गया वो बीजेपी से जुड़े हैं, हालांकि बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ममता सरकार पर ही गंभीर आरोप लगाते नज़र आ रहे हैं. विजयवर्गीय ने ममता सरकार पर आरोप लगाया कि कोई दिन ऐसा नहीं जाता जब भाजपा कार्यकर्ताओं पर टीएमसी के गुंडों द्वारा हमला नहीं किया जाता है. उन्होंने कहा कि पुलिस भी गुंडों के साथ खड़ी है. यह इस राज्य के बारे में सबसे दुर्भाग्यपूर्ण पहलू है.