Bihar: बिहार के जहानाबाद (Jehanabad) में एक युवक की दबंगई का मामला सामने आया है, यहां ट्रैफिक पुलिस (traffic policeman) के एक जवान की बाइक सवार युवक ((A man attacked) ने बीच सड़क जमकर पिटाई कर दी.
मामला जहानाबाद जिला मुख्यालय स्थित दरधा पुल के पास का है. दरअसल, शुक्रवार सुबह से ही शहर में जाम लगा हुआ था. इस बीच एक युवक ने बीच सड़क पर अपनी बाइक रोक रखी थी, जिसे ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के जवान ने हटाने को कहा, इतने में युवक को गुस्सा आ गया और वो ट्रैफिक पुलिसकर्मी को बीच सड़क पर ही पटक-पटककर मारने लगा. सड़क पर मारपीट होता देख लोगों का मजमा लग गया. इधर, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस को आता देख बाइक सवार युवक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया. फिलहाल बाइक को जब्त कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
येभी पढ़ें: बीजेपी ने अश्विनी वैष्णव को दादर नगर हवेली लोकसभा उपचुनाव का चुनाव प्रभारी बनाया