टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) में सिल्वर मेडल जीतने वाली वेटलिफ्टर मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) के जीवन पर एक फिल्म बनने जा रही है. ये एक मणिपुरी फिल्म होगी जिसमें मीरा के जीवन को और उनके सामने आई चुनौतियों को पेश किया जाएगा.
फिल्म का ऐलान करने वाले प्रोडक्शन हाउस के मुताबिक फिलहाल एक ऐसी एक्ट्रेस की तलाश जारी है जो मीराबाई चानू के रोल में फिट बैठे. इस खोज के पूरा होने के बाद फिल्म की शूटिंग शुरू की जाएगी. फिल्म पर काम कर रहे लोगों के मुताबिक इस फिल्म को अंग्रेजी और विभिन्न भारतीय भाषाओं में भी 'डब' भी किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Happy Friendship Day: जब स्क्रीन पर दिखी दोस्ती