केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों को लेकर किसानों में खासा रोष है.किसानों के एक समूह ने मंगलवार को हरियाणा क सीएम मनोहर लाल खट्टर को उस वक्त काले झंडे दिखाए, जब उनका काफिला अंबाला शहर से गुजर रहा था.किसानों ने सीएम मनोहर लाल खट्टर को एस्कॉर्ट कर रहे लंबे काफिले को ब्लॉक करने की कोशिश की. बाद में पुलिस ने किसानों को रास्ता देने के लिए राजी किया. कई किसान काले झंडे और डंडे लहराते दिखे. खट्टर, अंबाला में आगामी निकाय चुनावों में महापौर और पार्षद के प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित करने आए थे. दरअसल किसान हरियाणा सरकार के उस दावे से नाराज़ हैं.जिसके मुताबिक कृषि कानूनों का विरोध सिर्फ कुछ ही किसान कर रहे हैं.