फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान उर्फ केआरके (KRK)के खिलाफ एक्टर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpai) ने मंगलवार को इंदौर की जिला अदालत में शिकायत दर्ज कराई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कमाल आर खान ने कथित तौर पर मनोज बाजपेयी के खिलाफ अपमानजनक ट्वीट किया था. कमाल ने ट्वीट में कुछ ऐसी बातें कहीं थी, जिनसे एक्टर की पर्सनालिटी पर असर पड़े. केस की जानकारी मनोज के वकील परेश एस जोशी ने मीडिया को दी है.
इस शिकायत में केआरके के खिलाफ धारा 500 के तहत मानहानि का आपराधिक मामला दर्ज किए जाने की गुहार लगाई गई है. केआरके ने मनोज बायपेयी पर फैमिली मैन 2 के रिलीज होने के बाद भी कई तरह के गंभीर आरोप लगाए थे. हालांकि अब आखिरकार एक्टर ने केआरके को सबक सिखाने की ठानते हुए शिकायत दर्ज करवाई है
रिपोर्ट्स के अनुसार इंदौर में मंगलवार को शिकायत के सिलसिले में खुद मनोज बायपेयी कोर्ट के सामने पेश हुए और अपना बयान भी दर्ज करवाया है. फिलहाल इस मामले पर केआरके की तरफ से प्रतिक्रिया नहीं आई है. इससे पहले केआरके ने जब 'राधे' फिल्म का खराब रिव्यू दिया था तो सलमान खान ने उनके खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करवाया था.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss OTT: Neha Bhasin और Pratik Sehajpal को देख कर फैंस ने पूछा सवाल, दोनों के बीच पनप रहा है प्यार?