एक्टर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpai) अपनी हालिया रिलीज हुए 'द फैमिली मैन 2' की सफलता के बाद इन दिनों सातवें आसमान पर हैं. इस वेब सीरीज में एक बार फिर उन्होंने अपने बेहतरीन अभिनय का परिचय दिया है
'द फैमिली मैन 2' की सफलता के बाद नेटफ्लिक्स ने अपनी एक नई वेब सीरीज के लिए मनोज बाजपेयी से संपर्क किया है. मनोज बाजपेयी की इस अपमकमिंग वेब सीरीज का टाइटल Ray है. रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि आने वाली यह वेब सीरीज एक ब्लैक कॉमेडी होगी.
अमेज़न और नेटफ्लिक्स ने इस सीरीज की अनाउंसमेंट भी अलग ही अंदाज में की. अमेज़न ने 'द फैमिली मैन 2' के संवाद को ट्वीट कर लिखा, 'श्रीकांत जॉब चेंज करने में बड़ा darastic change हुआ होगा ना.'
जिस पर नेटफ्लिक्स ने कमेंट कर लिखा , 'मनोज बाजपेयी नेटफ्लिक्स की सीरीज में नजर आएंगे. हमे खुशी है कि आप इस Family का हिस्सा बन रहे है.