बॉलीवुड सितारों के कोविड का शिकार होने के सिलसिले में ताज़ा नाम मनोज बाजपेयी का जुड़ गया है. उनके पब्लिसिस्ट ने एक बयान में कहा कि मनोज की फिल्म 'डिस्पैच' के डायरेक्टर कुणाल बहल के बाद वो भी कोविड पॉज़िटिव पाए गए हैं. बयान में आगे कहा गया कि फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है और ये कुछ महीनों बाद शुरू होगी. प्रोड्यूसर रोनी स्क्रूवाला की इस फिल्म के डायरेक्टर बहल थोड़े दिनों पहले पॉज़िटिव पाए गए थे. बता दें कि इसके पहले दिग्गज अदाकारा रणबीर कपूर और मशहूर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली भी कोविड पॉज़िटिव पाए गए. इसकी वजह से आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की शूटिंग रोक दी गई है.