साल 2017 में मिस वर्ल्ड का ताज अपने नाम करने वाली मानुषी छिल्लर जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. छिल्लर ने एक इंटरव्यू में कहा कि दर्शक अब एक्ट्रेसेज़ को सिर्फ शो पीस के तौर पर नहीं देखना चाहते. उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री में एक्ट्रेसेज़ के रोल बहुत पावरफुल हो चुके हैं. छिल्लर ने कहा कि आज जिस तरह की फिल्में बन रही हैं उनमें फीमेल लीड्स को भी बराबरी का रोल मिल रहा है. बता दें कि छिल्लर, यश राज बैनर के तले बन रही फिल्म 'पृथ्वीराज' से इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही हैं. इस फिल्म में उनके अपोजिट अक्षय कुमार लीड रोल में नजर आएंगे.