कृषि कानूनों के विरोध में किसान संगठनों ने 8 दिसंबर को भारत बंद बुलाया है. इसका असर देश की राजधानी दिल्ली में भी हो सकता है. दिल्ली के ऑटो और टैक्सी संघों ने केन्द्र के नए कृषि कानूनों के विरोध में बुलाए गए 'भारत बंद' के समर्थन का फैसला किया है. टैक्सी संघ के इस फैसले से दिल्ली में मंगलवार को यात्रियों को समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि, कई अन्य संघों ने किसानों के आंदोलन को अपना समर्थन देने के बावजूद सेवाएं सामान्य तौर पर जारी रखने का फैसला लिया है.