पाकिस्तान (Pakistan) में मौलाना साद रिज़वी की गिरफ़्तारी के बाद से हिंसा का दौर जारी है. पुलिस ने साद रिज़वी समेत तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान पार्टी (टीएलपी) के कई नेताओं के ख़िलाफ़ आतंकवाद रोधी क़ानून के तहत मुकद़मा भी दर्ज किया गया है.
दरअसल फ्रांस में ईशनिंदा वाले कुछ प्रकाशनों को लेकर पाकिस्तान में लाहौर समेत कई शहर सुलग रहे हैं. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि पाकिस्तान से फ़्रांस के राजदूत को निकाला जाए. इसी मांग और मौलाना साद पर कार्रवाई को लेकर लाहौर के अलावा इस्लामाबाद, रावलपिंडी और गुजरांवाला में भी प्रदर्शन हो रहे हैं. इस बीच रावलपिंडी के हसनाबदल स्थित गुरुद्वारा पंजा साहिब में बैसाखी उत्सव में शामिल होने के लिए गए करीब 800 भारतीय सिखों का जत्था भी फंस गया है. इन श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर भारत सरकार लगातार पकिस्तान के संपर्क में है.