हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बाजार में काफी उतार चढ़ाव रहा. सुबह साढ़े 9 बजे सेंसेक्स 205 अंक टूटकर जहां 48,485.85 के स्तर पर गिर गया था तो वहीं बाजार बंद होने तक 0.09 फीसदी की बढ़त के साथ 48,732.55 के स्तर पर आकर बंद हुआ. वहीं निफ्टी शुक्रवार सुबह 53 अंकों की तेजी साथ खुला लेकिन साढ़े 9 बजे तक 78 अंक टूटकर 14,618.80 पर आ गिरा. बाजार बंद होने तक निफ्टी 18.70 अंक यानी 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 14,677.80 के स्तर पर बंद हुआ. इस दौरान FMCG शेयरों में जहां अच्छी खरीदारी देखने को मिली. वहीं कंज्यूमर गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में हल्की तेजी देखने को मिली है. मेटल और ऑटो शेयरों में बिकवाली हावी रही. तेल-गैस, IT, फार्मा शेयरों पर भी दबाव देखने को मिली है.