Maruti Suzuki Price: दिग्गज ऑटो मोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी ने एक बार फिर अपनी चुनिंदा कारों की कीमतों में इजाफा किया है. इसके पीछे बढ़ती इनपुट कॉस्ट (input cost) का हवाला दिया गया है. कंपनी ने चुनिंदा कारों की एक्स शोरूम कीमत में 1.9 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है. ये मौजूदा साल में तीसरी बार है जब मारुति सुजुकी ने अपनी कार के दामों में इजाफा किया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ने सेलेरियो (celerio) सेगमेंट को छोड़कर अपनी सभी कारों की कीमतों में तत्काल प्रभाव से ये इजाफा किया है.
इससे पहले मारुति ने जनवरी में कुछ कारों की कीमतों में 34 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की थी, तो वहीं अप्रैल में 1.6 फीसदी की बढ़ोतरी की गई थी. कंपनी ने कहा कि उनके पास प्राइस बढ़ाने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं बचा है. साथ ही स्टील और कॉपर की कीमतों में बढ़ोतरी को भी इसकी वजह बताया गया है.