Italy यूरोप का पहला मास्क फ्री देश बन गया है. सोमवार से यहां घर से निकलने पर मास्क की जरूरत को खत्म कर दिया गया. इटली के स्वास्थ्य मंत्रालय ने 20 राज्यों को लो कोरोना रिस्क की कैटेगरी में डाला है. यानी यहां कोरोना केस बेहद कम हैं. एक समय यूरोप में कोरोना वायरस का गढ़ बन चुके इटली के लिए ये गुड न्यूज है.
कोरोना के खिलाफ लड़ाई में इटली ने टीकाकरण को हथियार बनाया और अब संक्रमण पर काबू पा लिया. जिस वजह से सरकार ने नागरिकों के लिए मास्क की बाध्यता को खत्म कर दिया है.
बता दें कि इटली में कुल मिलाकर कोरोना के 42 लाख 58 हजार मामले सामने आए हैं जिनमें 40 लाख 76 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 1 लाख 27 हजार से ज्यादा लोगों की जान भी गई है.