कोरोना के मामले में सोमवार को महाराष्ट्र (Maharashtra Covid 19 Update) से कुछ राहत देने वाली खबर सामने आई. सोमवार शाम को जारी किए गए सरकारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान राज्य में कोरोना के 48,700 नए केस मिले. बीते दिनों ये आंकड़ा 60 हजार के पार पहुंच गया था लेकिन सोमवार को इसमें गिरावट दिखी. इतना ही नहीं बीते 24 घंटे में राज्य में 71,736 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए. लेकिन दुखद ये रहा कि इस दौरान 524 लोगों की मौत भी हो गई. प्रदेश की राजधानी मुंबई (Mumbai News) में भी लगातार नए मामले कम हो रहे हैं. सोमवार शाम को आई रिपोर्ट के अनुसार यहां बीते 24 घंटे में 3876 नए कोविड केस सामने आए जबकि 9150 लोग ठीेक हुए. मुंबई में भी बीते दिनों नए मामले पहले पांच हजार से अधिक सामने आ रहे थे लेकिन इस घटती संख्या ने एक आस जगाई है.