लॉकडाउन में छूट मिलते ही पर्यटक (Tourist) अब अपने घर से निकलने लगे हैं. इसका नतीजा ये हो गया कि पहाड़ों में ट्रैफिक (Traffic) जाम लग गया और यातायात ठप हो गया. NDTV ने इसका एक वीडियो सोशल मीडिया (Social media) पर शेयर किया है. वीडियो में देख सकते हैं हिमाचल प्रदेश की एंट्री प्वाइंट सोलन जिले के परवाणू के पास कारों (car) की लंबी लाइन लगी है. रिपोर्ट के मुताबिक 36 घंटों में लगभग 5,000 वाहन शिमला में दाखिल हुए हैं.
दरअसल हिमचाल प्रदेश (Himachal Pradesh) ने राज्य में प्रवेश करने के लिए अब कोरोना की RT-PCR निगेटिव टेस्ट की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है. यही कारण है कि शिमला और आसपास के इलाकों में पर्यटकों के आगमन में उछाल जारी है.