बीएसपी सुप्रीमो मायावती (BSP chief Mayawati) अक्सर दूसरी पार्टियों पर करप्शन का आरोप लगाती ही रहती है. लेकिन अगर वो मध्य प्रदेश की पथरिया विधानसभा से अपनी ही पार्टी की विधायक रामबाई परिहार (Rambai Parihar) की रिश्वत लेने की ट्रेनिंग देती ये वीडियो (bribe video) देख लें तो यकीनन उनकी आंखें शर्म से झुक जाएंगी. दरअसल मामला यूं है कि, जब ग्रामीणों ने विधायक को बताया कि प्रधानमंत्री आवास के आवंटन को लेकर अधिकारी उनसे 9 हजार की रिश्वत ले रहा है.
Calcutta HC ने सौरव गांगुली पर लगाया 10 हजार का फाइन, गलत तरीके से जमीन आवंटन का है मामला
तो विधायक ने अधिकारी को धमकाया तो नहीं, लेकिन फौरन रिश्वत कैसे लेनी है, उसकी ट्रेनिंग दे डाली. विधायक रामबाई अपने अफसर को समझाते हुए बोलीं कि, थोड़ा बहुत आटे में नमक बराबर भ्रष्टाचार चल जाएगा, अगर एक हजार रुपए भी ले लेते तो मुझे कोई आपत्ति नहीं थी, लेकिन किसी गरीब से हजारों रुपए लेना गलत है. इस दौरान विधायक रामबाई ने उलटा शिकायत करने वाले गाववालों को ही ये कह कर डांट दिया कि उन्हें कुछ जानकारी नहीं होती बस शिकायत करने लग जाते हैं.