दिल्ली में मैनुअल सफाई के कारण धूल और वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर पर दिल्ली विधानसभा की पर्यावरण समिति ने सोमवार को तीनों एमसीडी के कमिश्नर को तलब किया. इस दौरान पर्यावरण समिति की अध्यक्ष AAP विधायक आतिशी मार्लेना ने पूछा कि दिल्ली में धूल और वायु प्रदूषण में लगातार वृद्धि के बावजूद एमसीडी मेकैनिकल सफाई क्यों नहीं कर रही? उन्होंने कहा कि प्रदूषण में धूल का सबसे अधिक योगदान है, लोग सांस नहीं ले पा रहे हैं लेकिन फिर भी निगम मेकैनिकल सफाई नहीं करा रहा.