उत्तरी तथा पूर्वी दिल्ली निगम के 14 हजार शिक्षकों ने 5 महीने से सैलरी ना मिलने के विरोध में सोमवार से ऑनलाइन क्लास पूरी तरह से बंद कर दिया. ऑनलाइन क्लास बंद करने वाले शिक्षकों ने कहा कि बेशक स्कूल खुल गए हैं, लेकिन जब उन्हें वेतन नहीं मिलेगा वह शिक्षण कार्य नहीं करेंगे. लाइव हिन्दुस्तान की खबर के मुताबिक शिक्षक संघ के महासचिव रामनिवास सोलंकी ने कहा कि उत्तरी दिल्ली निगम के 9 हजार और पूर्वी निगम 7 हजार टीचर कोरोना काल से ही स्कूल के लाखों बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा देते आ रहे हैं. लेकिन शिक्षकों को पांच-पांच माह से वेतन नहीं मिल रहा है आखिर वह अपने परिवार का पालन पोषण कैसे करेंगे.